‘थप्पड़’ को मिला मध्य प्रदेश सरकार का साथ, रिलीज से पहले मिली बड़ी छूट

0
1075
'थप्पड़' फिल्म का दृश्य

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू की आगामी फिल्म थप्पड़ को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तीन महीने के लिए स्टेट गुड्स और सर्विस टैक्स में छूट मिली है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर अच्छा असर देखने को मिल सकता है। इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को टैक्स फ्री किया गया था। फिल्म ‘थप्पड़’ 28 फरवरी को रिलीज होगी।

गौरतलब है कि फिलहाल किसी भी फिल्म के टिकट पर 18 फीसदी GST और SGST चार्ज किया जाता है। इसके साथ ही नौ फीसदी के करीब सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स भी लगाया जाता है। बात फिल्म थप्पड़ की करें तो फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक कहानी एक ऐसी महिला की है, जिसका पति एक पार्टी के दौरान उसको थप्पड़ मार देता है। जिसके बाद महिला पति से तलाक की मांग करती है।

बता दें कि थप्पड़ के बाद तापसी पन्नू बायोपिक में नजर आएंगी। तापसी की अपकमिंग बायोपिक का नाम शाबाश मिट्ठू है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक शाबाश मिट्ठू 18 सितंबर 2020 को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here