कोरोना की वजह से DU ने मई-जून में होने वाली परीक्षाएं की स्थगित

0
941

नई दिल्ली: पूरे भारत में कोरोना ने इन दिनों कोहराम मचाया हुआ है। लगातार कोरोना के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय ने मई और जून में होने वाली सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने SOL और NCWEB के लिए भी आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जरूरी जानकारी प्रकाशित की गई है। छात्र यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षाओं का नया शेड्यूल कुछ समय बाद जारी किया जाएगा।

कोरोना की वजह से DU के एडमिशन फॉर्म नहीं होंगे जारी
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने 1 अप्रैल से आवेदन फॉर्म जमा करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना की वजह से किए गए लॉकडाउन के कारण इस अभी रोक दिया गया है। यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि आवेदन फॉर्म को 14 अप्रैल तक रोक दिया गया है। आवेदन फॉर्म जमा करने की नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here