गणतंत्र दिवस: राजपथ पर उतरा पूरा हिंदुस्तान, राज्यों की झांकियों में दिखी समृद्ध भारत की भव्य झलक

पूरे देशभर में रविवार को 71वें गणतंत्र का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर जाकर राष्ट्रध्वज तिंरगे को फहराया। इसके साथ ही 21 तोपों की सलामी दी गई। इस गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर राज्यों की झांकियां निकाली गई, जिनमें समृद्ध भारत की भव्य झलक देखने को मिली।

0
1519

नई दिल्ली: पूरे देशभर में रविवार को 71वें गणतंत्र का जश्न मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर जाकर राष्ट्रध्वज तिंरगे को फहराया। इसके साथ ही 21 तोपों की सलामी दी गई। इस गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर राज्यों की झांकियां निकाली गई, जिनमें समृद्ध भारत की भव्य झलक देखने को मिली।

ओडिशा प्रदेश की झांकी में भगवान लिंगराज की रथयात्रा प्रस्तुत की गई, जिसकी भव्यता देखते ही बन रही थी।

तेलंगाना और असम राज्यों की की झांकियों ने अपनी विशेष बनावट से सबको मोहित कर दिया।

उत्तर प्रदेश की झांकी में बाराबंकी की झलक देखने को मिली

 हिमाचल प्रदेश की झांकी में बुद्ध की प्रतिमा के साथ ही एक खास संदेश दिया गया।

राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी राज्यों की झांकियां प्रदर्शित की गई। इन झांकियों में भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here