PM मोदी बोले- कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई, न रुकना है, न थकना है, सिर्फ जीतना है

0
1017

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के आज 40 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। अपने इस संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कोरोना के खिलाफ ये लड़ाई लंबी है, इसलिए न हमें थकना है और न ही रुकना है सिर्फ जीतना है।

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है। लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है। विजयी होकर निकलना है। आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत।’

ये भी पढ़ें- BJP के 40वें स्थापना दिवस पर PM मोदी ने दी बधाई, पार्टी कार्यकर्ताओं से की ये अपील

अपने इस संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अबतक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारत दुनिया के उन देशों में है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और और समय रहते इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की।’

राज्य सरकारों के कार्य की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हर स्तर पर एक के बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत ने कई फैसले लिए। राज्य सरकारों के सहयोग से इन फैसलों को गति भी मिली। भारत ने जिस तेजी और समग्रता से काम किया है। उसकी प्रसंशा सिर्फ भारत ने ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here