PM मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, ट्विटर पर लिखी ये बात

0
1236
राजीव गांधी पुण्यतिथि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज यानी कि 21 मई पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा- पूर्व पीएम श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.

वहीं कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर #ThankYouRajivGandhi कैंपेन चला रही है. कांग्रेस ने एक ट्वीट में लिखा- ‘राजीव गांधी – वह व्यक्ति जिसने एक युवा भारत की नब्ज को महसूस किया और हमें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया. वह आदमी जो युवा और बूढ़े की जरूरतों को समझता था और एक और सभी से प्यार करता था.’

बता दें कि राजीव गांधी की 21 मई 1991 को श्रीपेरंबदूर में एक बम धमाके में हत्या कर दी गई थी. वह वहां पर एक चुनावी रैली संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और उसके करीब जाकर उसने अपने शरीर को बम से उड़ा दिया. खबरों के अनुसार, श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here