कोरोना महामारी पर खिलाड़ियों संग PM मोदी की चर्चा, गांगुली समेत 40 खिलाड़ियों से की बात…

0
1033
PM Account Hacked
पीएम मोदी के पर्सनल वेबसाइट का अकाउंट हैक, जांच में जुटी ट्विटर की टीम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी कि शुक्रवार को देश के खिलाड़ियों से कोरोना वायरस के महासंकट पर संवाद किया. इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत 40 खिलाड़ी अलग-अलग फील्ड से शामिल हुए.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से इस मसले पर संवाद किया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इस मसले पर जागरुकता फैलाई जा सके.

बता दें कि कोरोना वायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है. बीते दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में में बड़ा इजाफा हुआ है. दरअसल, कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 2500 के पार चला गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग रविवार की रात को 9 बजे अपने अपने घर के बाहर दीया, टॉर्च या मोमबत्ती जलाएं. उन्होंने कहा,  एकता का संदेश देकर हमें कोरोना के अंधकार को मिटाना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here