BJP नेता जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, 20 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

0
1696

रामपुर: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की नेता जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। जयाप्रदा के खिलाफ ये वारंट रामपुर की एडीजे-6 की अदालत ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जारी किया है। 20 अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होगी।

बता दें कि जया प्रदा के खिलाफ 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का केस दर्ज हुआ था। दरअसल, चुनावी रैलियों के दौरान जया और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बीच कई बार तीखी टिप्पणी हुई थी।

चुनाव के दौरान सांसद आजम खान ने अपनी जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद आजम खान की खूब आलोचना हुई थी। वहीं, चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए आजम खान के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए रोक लगा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here