इस वक्त देश में जंग जैसे हालात, मिलकर सामना करने से मिलेगी सफलता : डॉ. हर्ष वर्धन

0
1049

नई दिल्‍ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन शुक्रवार को कोरोना को लेकर मीडिया से मुखातिब हुए। डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना को लेकर भारत की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

कोरोना से उत्पन्न हुई स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में जंग जैसे हालात हैं। इन हालातों में देश को एकजुट होकर लड़ना होगा। इस वक्त लॉकडाउन का पालन करना कोरोना से बचने का उचित उपाय है।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पीपीई, मास्क और जरूरी उपकरण हम मुहैया करा रहे हैं। कुछ राज्यों से कोरोना के मामले बढ़े हैं। मुझे पूरा यकीन है कि देश जल्द ही इस महामारी पर जीत दर्ज कर लेगा।

पिछले 12 घंटे में सामने आए 678 पॉजिटिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 6412 हो गई है। इनमें से अब तक 199 की मौत हुई है, जबकि 503 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 678 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here