‘रामायण से नेतृत्व के सबक’ पर JNU ने आयोजित की ऑनलाइन सेमिनार

0
1142
JNU Reopening
इस दिन से फिर से खुलेगा JNU, जानिए किन छात्रों को मिलेगी आने की अनुमति

नई दिल्ली: कोरोना के चलते पूरे देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है। इस बीच जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) ने ‘रामायण से नेतृत्व के सबक’ विषय पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया है। यह सेमिनार 2-3 मई की शाम को 4 बजे से 6 बजे तक होगा। प्रोफेसर संतोष कुमार शुक्ला और प्रोफेसर मजहर आसिफ ने इस सेमिनार का आयोजन किया है।

वाइस चांसलर एम. जगदीश कुमार ने कहा, ‘राम के बारे में 1946 में महात्मा गांधी ने कहा था कि वह अकेले ही महान हैं। उनसे बड़ा कोई नहीं है। वह कालातीत, निराकार, बेदाग हैं। ऐसा मेरा राम है। वह अकेले ही मेरे भगवान और गुरु हैं। जेएनयू ‘रामायण से नेतृत्व के सबक’ सेमिनार का आयोजन कर रहा है। आपका स्वागत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here