Infosys ने बेंगलुरु में खाली करवाई बिल्डिंग, कोरोना संदिग्ध के संपर्क में था कर्मचारी

0
1009
फाइल फोटो

बेंगलुरू। देश में कोरोना वायरस लगातार फैलता ही जा रहा है। ऐसे में बेंगलुरू में इंफोसिस ने अपने एक सैटेलाइट कार्यालय की इमारत को खाली करा लिया है। बताया जा रहा है कि इंफोसिस ने ऐसा इसलिए करवाया है क्योंकि उनका एक कर्मचारी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के संपर्क में आया था।


यह मामला तब सामने आया जब कर्नाटक सरकार ने एयर कडीशंड स्थानों पर काम कर रहे आईटी और अन्य पेशेवरों को करीब एक हफ्ते के लिए घर से काम करने की सलाह दी है ताकि इस वायरस के फैलने से रोका जा सके। वहीं, इस मामले में कार्यालय से जारी एक संदेश में यहां कहा गया है, ‘हमें आईआईपीएम इमारत के एक सदस्य की स्थिति के बारे में सूचना मिली है जो कोविड-19 के संदिग्ध मरीज के समीप आया होगा।’Image result for कोरोना वयारस

इस मामले में कंपनी के अधिकारी ने कहा कि ‘हमने एहतियाती कदम के तौर पर आईआईपीएम इमारत को खाली करा लिया है। इमारत को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं, इंफोसिस प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों से शांत रहने की अपील की है। कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित छह लोगों में से तीन आईटी क्षेत्र में काम कर रहे हैं।Image result for कोरोना वयारस

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 83 पहुंच चुकी हैं। भारत में कोरोना से पीड़ित दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महिला का पुत्र विदेश से आया था और वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। महिला की मौत मधुमेह और उच्च रक्तचाप के कारण हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here