CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुए इमरान प्रतापगढ़ी, प्रशासन ने भेजा 1 करोड़ का नोटिस

0
1793

मुरादाबाद: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी 29 जनवरी से प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया। अब जिला प्रशासन ने इमरान प्रतापगढ़ी पर एक्शन लेते हुए उनके खिलाफ नोटिस जारी किया है।

बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी पर धारा-144 का उल्लंघन करने का आरोप है। इसलिए मुरादाबाद जिला प्रशासन ने इमरान को जुर्माने के तौर पर 1 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान से नाराज BJP, जेपी नड्डा ने दी चेतावनी !

जानकारी के लिए बता दें कि इमरान मुरादाबाद के ईदगाह में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। अब उन पर 13 लाख 42 हजार रोजाना के हिसाब से जुर्माने का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में प्रदर्शन को सामाजिक शांति और आपसी सौहार्द के लिए खतरा बताया गया है।

notice_021520044444.jpg

प्रशासन ने रोजाना के हिसाब से जुर्माना लगाने के पीछे की वजह साफ करते हुए बताया कि प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था पर रोजाना खर्च हो रहा है। प्रदर्शन के तहत अब तक मुरादाबाद के अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम 144 लोगों को नोटिस जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here