NRC पर बोले अमित शाह- भ्रम दूर करें, सभी हिंदू शरणार्थियों को मिलेगी भारतीय नागरिकता

एनआरसी पर बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि हिंदू, बौद्ध, क्रिस्चियन शरणार्थियों को जाने नहीं देंगे और घुसपैठियों को इस देश में रहने नहीं देंगे। जो भी हिंदू शरणार्थी भारत में आए हैं उन्हें नागरिकता दी जाएगी।

0
1169
NRC पर अमित शाह का क्लियर फंडा, हिंदू शरणार्थियों जाने नहीं देंगे

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनआरसी के मुद्दे पर सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी हिंदू और ईसाई शरणार्थी को भारत छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। NRC पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी द्वारा गुमराह करने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि जो भी हिंदू शरणार्थी देश में आए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि किसी हिंदू शरणार्थी को देश से जाने नहीं देंगे और किसी घुसपैठिए को देश में रहने नहीं देंगे।

बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह मंगलवार को एनसीआर और अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार का पक्ष रखा। उन्‍होंने कहा, ‘एनआरसी पर बंगाल की जनता को गुमराह किया गया। मैं बंगाल की जनता को सचाई बताने आया हूं। सभी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। मोदी सरकार जल्द ही सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल लाने वाली है। इसके बाद मेरे जितना ही अधिकार हर शरणार्थी को मिल पाएगा। एक भी घुसपैठिए को देश में रहने नहीं देंगे। एक-एक शरणार्थी को प्रधानमंत्री बनने का अधिकार बीजेपी सरकार देने वाली है।’

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: BJP-शिवसेना में बनी बात, उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर बताया ऐसे लड़ेंगे साथ

बीजेपी को पश्चिम बंगाल से 18 लोकसभा सीटें मिलने का असर बताते हुए अमित शाह ने कहा, ‘पहले दुर्गापूजा में मूर्ति विसर्जन के लिए कोर्ट में जाना पड़ता था। इस बार मैं दुर्गापूजा में आरती करने आया हूं, किसी की हिम्‍मत नहीं है दुर्गापूजा रोकने की। वसंत पंचमी पर देख लीजिएगा किसी की हिम्‍मत नहीं होगी वसंत पंचमी को रोकने की क्‍योंकि आपने 18 सीटें भारतीय जनता पार्टी को दी हैं।’

ये भी पढ़ें: SC-ST एक्ट: सरकार के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट, पलटा अपना फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here