टेरर फंडिंग केस में हाफिज सईद को PAK कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा

0
1089

नई दिल्ली: टेरर फंडिंग केस में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान की कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है। आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) की लाहौर और गुजरांवाला शाखाओं की ओर से सईद के खिलाफ आतंकवादी फंडिंग से जुड़े दो मामले दाखिल कराए गए थे।

गुजरांवाला चैप्टर की ओर से दर्ज कराए गए मामले पर शुरुआत में गुजरांवाला एटीसी में सुनवाई हुई। इसके बाद लाहौर हाईकोर्ट के निर्देशानुसार इस मामले को लाहौर शिफ्ट कर दिया गया। इस मामले में सुनवाई के दौरान कुल 23 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए हैं।

जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सरगना को सीटीडी ने पिछले साल जुलाई में गिरफ्तार किया था। टेरर फंडिंग मामले पर सीटीडी का कहना है कि जेयूडी गैर-लाभकारी संगठनों और ट्रस्ट के जरिए जमा किए गए धन से आतंकवाद को फंडिंग कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here