दिल्ली में कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 792 केस, 15 मौतें

0
1640
Corona Virus Update
कोरोना से मिली बड़ी राहत, 5 महीने में आए सबसे कम केस

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने 27 मई को कोरोना संक्रित मरीजों के आंकड़े जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 792 नए मामले सामने आए हैं. ये संख्या अब तक आए एक दिन के आंकड़ों में सबसे अधिक है. इसके साथ ही दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या 15257 हो गई है.

दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है, जब दिल्ली में 24 घंटे के अंदर आने वाले संक्रमितों की संख्या न सिर्फ 700 पार कर गई है. बल्कि 800 से कुछ ही कम है. इस दौरान कोरोना से 15 मौतें हुई हैं. जिसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 303 पर हो गया है.

310 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस वक्त राजधानी में कुल 7690 केस सक्रिय हैं. दिल्ली के अस्पतालों में कुल 2118 मरीज भर्ती हैं, 191 आईसीयू में और 32 लोग वेंटिलेटर पर हैं.

कोरोना मरीजों की संख्या

दिन            मरीज
27 मई        792
26 मई        412
25 मई        635
24 मई        508
23 मई        591
22 मई        660
21 मई       571
20 मई        534
19 मई        500

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here