कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 140 पार, सरकार ऐसे कर रही काम

0
853

नई दिल्ली: कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी के साथ पैर पसार रहा है। भारत में भी लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 148 हो गई है। इनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक 13 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इन संक्रमित लोगों में 24 मरीज विदेशी नागरिक हैं।

मल्टीप्लेक्स, सिनेमा घर, स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद
कोरोना वायरस के चलते जहां यूपी में 2 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज के साथ ही मल्टीप्लेक्स और सिनेमा घर बंद किए गए हैं, वहीं दिल्ली में 31 मार्च तक जिम-नाइट क्लब बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा मुंबई में भी पब-बार, स्कूल-कॉलेज और मॉल बंद है। पुरातत्व विभाग ने भी 31 मार्च तक देशभर में स्मारक, पुरात्तव स्थलों और संग्रहालयों को बंद करने को कहा है।

ऐसे काम कर रही हैं सरकार
कोरोना से बचने के लिए सरकार तीन स्तर पर काम कर रही है। पहले तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करना, दूसरा संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का आइसोलेशन वार्ड में रखना और तीसरा लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं होने देना। सरकार की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कोरोना को फैलने से रोका जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here