देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ी, नोएडा में मिला एक और मरीज

0
1397

नई दिल्ली: पूरे देशभर में कोरोना ने हड़कंप मचा रखा है। भारत में अब तक 263 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोरोना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इसी बीच नोएडा के सेक्टर 74 से कोरोना का एक नया मामला सामने आया है।

बता दें कि नोएडा के सेक्टर 74 से एक कोरोना पाजिटिव केस की पुष्टि हुई है। कोरोनावायरस की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर 74 सुपरटेक केपटाउन को सील कर दिया गया है। सभी लोगों को अपने फ्लैट में ही रहने की सलाह दी गई है। इसके अलावा 21 मार्च से 23 मार्च तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

ये भी पढ़ेंकोरोना: 35 लाख मजदूरों को CM योगी ने दी राहत, दिया जाएगा 1000 का भत्ता

महाराष्ट्र में 63 पहुंची मरीजों की संख्या
वहीं, देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। यहां से अभी तक कुल 63 मामले सामने आए हैं। मंबई में एहतियात के तौर पर शुक्रवार को कई ट्रेनें भी बंद की गई थी। वहीं, डब्बा सर्विस भी बंद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here