भारत में कोरोना संक्रमण पर नहीं ब्रेक, 3.50 लाख के ऊपर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

0
925
Coronavirus Pandemic
देश में 26 हजार के पार पहुंचे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 57,982 नए केस दर्ज

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 50 हजार के पार हो गया है. महामारी की चपेट में आकर 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 87 हजार से अधिक लोग रिकवर हो चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख 54 हजार 161 है.

कोरोना संक्रमण का ये आंकड़ा भारत सरकार की ओर से नहीं जारी किया गया है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक ही कोरोना से अब तक 11 हजार 921 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 87 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 54 हजार से ज्यादा है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और दिल्ली हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर-

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 2701 नए मामले आए हैं. और 81 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने अपने डेटा को सुधारते हुए 1328 मौत के आंकड़े को जोड़ा है, जो बीते दिनों हुई थी, लेकिन रिपोर्ट नहीं की गई थी. इन आंकड़ों में अकेले मुंबई में 862 मौतें हुई हैं.

अब महाराष्ट्र में कुल मौत का आंकड़ा 5 हजार 537 हो गया है. कुल कंफर्म केस की संख्या 1 लाख 13 हजार 445 है, जिसमें एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से अधिक है. वहीं, 57 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. अकेले मुंबई में कोरोना के कुल केस की संख्या 60 हजार से अधिक है, जिसमें 3168 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना का कहर-

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1859 नए मामले आए हैं. 93 मरीजों की मौत हो गई. 1 दिन में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. अब कुल मरीजों की संख्या 44 हजार 688 हो गई है. पहले हुई 344 मौत के मामलों की लेट रिपोर्टिंग हुई है. अब दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 1837 हो गया है. दिल्ली में अब तक 16 हजार 500 लोग रिकवर हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here