भारत में नहीं थम रहे कोरोना के मामले, दिल्ली में बनाए गए 14 नए हॉटस्पॉट

0
800
Coronavirus

कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. मौजूदा वक्त में पूरे देश में चौथे चरण का लॉक़डाउन चल रहा है, लेकिन कोरोना के मामले प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंदर 14 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इंडिया में लागू लॉकडाउन के चौथे चरण में कोरोना के बढ़ते मामले प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते 24 घंटों में भारत में रिकॉर्ड 6654 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 137 मरीजों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,25, 101 पहुंच चुकी है. हालांकि, इस बीमारी से पीड़ित 3720 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है, हालांकि, 51784 मरीज उपचार के बाद सही भी हुए हैं.

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 14 नए हॉटस्पॉट बने, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हॉटस्पॉट का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या बढ़कर 92 पहुंच गई है. हालांकि, इसी बीच दिल्ली का एक इलाका कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर भी हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here