कोरोना पर PM मोदी ने की सर्वदलीय बैठक, विपक्षी नेताओं ने रखी ये 5 मांग

0
1176

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से निपटने के लिए राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं। इस बैठक में पीएम मोदी के सामने फ्लोर लीडर्स की ओर से 5 मांगे रखी गई हैं।

राजनीतिक दलों की ओर से जो मांगे रखी गई हैं, उनमें राज्य FRBM राजकोषीय सीमा को 3 से 5 फीसदी करने, राहत पैकेज को जीडीपी के एक फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने, राज्यों को उनका बकाया देने, कोरोना टेस्ट को फ्री करने और PPE समेत सभी मेडिकल इक्विपमेंट को मुहैया कराने की मांग की गई है।

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिन दलों के साथ बैठक कर रहे हैं, उनमें बीजेपी, कांग्रेस, एआईएडीएमके, टीआरएस, डीएमके, सीपीआईएम, शिवसेना, एनसीपी, टीएमसी, अकाली दल, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, एलजेपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के फ्लोर लीडर्स शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here