केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, सांसदों की सैलरी में 30 फीसदी की होगी कटौती

0
1035

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण में साफ भी कर दिया है कि कोरोना के खिलाफ अभी लंबी लड़ाई लड़नी है, जिसके लिए हमें न रुकना है और न ही थकना है और हर हाल में जीतना है। अब सांसदों को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है।

दरअसल, केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि एक साल तक सभी सांसदों के वेतन में 30 फीसदी तक की कटौती की जाएगी। सांसदों के इस वेतन का प्रयोग कोरोना से निपटने के लिए किया जाएगा। इसके लिए आज एक अध्यादेश भी जारी किया जाएगा।

 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सांसदों के वेतन में कटौती की घोषणा की। न केवल सांसदों बल्कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल भी एक साल तक अपनी सैलरी 30 फीसदी कम लेंगे। इस राशि का प्रयोग कोरोना से निपटने के लिए किया जाएगा।

2 साल के लिए MPLAD फंड खत्म

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सांसदों की सांसद निधि यानि कि कैबिनेट के सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड (MPLAD) को 2 साल के लिए खत्म करने पर सहमति बनी है। दो सालों के सांसद फंड खत्म किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here