दिल्ली में कोरोना की जांच पर बवाल, केजरीवाल सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई FIR

0
885
सांकेतिक तस्वीर

देश में एक ओर कोरोना वायरस का कहर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का संक्रमण ने रफ्तार बढ़ा दी है. हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो रही है. इस बीच सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

बता दें कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. दिल्ली सरकार ने महामारी रोग अधिनियम के उल्लंघन के लिए सर गंगाराम अस्पताल पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दियए हैं.

गंगाराम अस्पताल पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग नियमों के उल्लंघन के चलते आईपीसी की धार 188 के तहत FIR दर्ज करवाई गई है. FIR में कहा गया है कि अस्पतालों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करना और केवल आरटी पीसीआर ऐप के माध्यम से सैंपल एकत्र करना अनिवार्य था. सर गंगाराम ने सैंपल एकत्र करने के लिए आरटी पीसीआर का उपयोग नहीं किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here