लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 3.32 लाख के पार

देश में कोरोना (Corona Update) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आलम ये है कि भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 3 लाख 32 हजार 424 हो गए हैं।

0
1553
Corona Update
Corona Update

Corona Update: देश में कोरोना (Corona Update) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 3 लाख 32 हजार 424 हो गया है। वहीं, इनमें 9,520 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 11 हजार 502 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 325 लोगों की मौत हो गई है।

1 लाख 69 हजार 798 लोग हुए ठीक
जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में अब तक 1 लाख 69 हजार 798 कोरोना (Corona Update) के मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, अभी देश में 1 लाख 53 हजार 106 एक्टिव केस हैं। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 2,224 केस सामने आए हैं, इनमें 56 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल मरीजों की संख्या अब 41,182 हो गई है, इनमें से 1,327 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के हालात पर गृहमंत्री की सीएम के साथ बैठक

महाराष्ट्र में मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पार
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अगर कोई राज्य हुआ है तो वह महाराष्ट्र है। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 7 हजार 958 हो गया है, इनमें से 3,950 लोगों की मौत हो गई है। यहां अभी 53 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

तमिलनाडु में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
वहीं, बात करें तमिलनाडु की तो यहां मरीजों की संख्या 44 हजार के पार हो गई है। यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 44 हजार 661 हो गया है। इनमें से 435 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, यहां अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ेंयूपी ने की दिल्ली बार्डर पर प्रतिबंध जारी रखने की अपील

गुजरात में कोरोना से 1477 की मौत
अब बात करते हैं गुजरात की, यहां भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक इस राज्य में 23 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 1477 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूपी में बढ़े कोरोना के केस
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक राज्य में 13 हजार 615 केस सामने आए हैं, इनमें से 399 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 4948 एक्टिव केस हैं, जबकि 8,268 लोग ठीक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here