CAB का पड़ोसी मुल्क में भी विरोध, पाक PM इमरान ने PM मोदी और RSS पर साधा निशाना

नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा से मंजूरी मिल गई है। अब राज्यसभा में इसे पेश किया जाना है। विपक्षी पार्टियां जहां देशभर में इस बिल का विरोध कर रही हैं, वहीं अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी नागरिकता कानून का विरोध किया जा रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बिल दोनों देशों के बीच हुए समझौते के खिलाफ है।

0
975

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन बिल को लोकसभा से मंजूरी मिल गई है। अब राज्यसभा में इसे पेश किया जाना है। विपक्षी पार्टियां जहां देशभर में इस बिल का विरोध कर रही हैं, वहीं अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी नागरिकता कानून का विरोध किया जा रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बिल दोनों देशों के बीच हुए समझौते के खिलाफ है।

इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा, भारतीय लोकसभा ने जो नागरिकता संशोधन विधेयक पास किया है, हम उस फैसले का विरोध करते हैं। ये बिल पाकिस्तान के साथ हुए भारतीय द्विपक्षीय समझौते के साथ-साथ मानवाधिकार कानून का भी उल्लंघन करता है। ये आरएसएस का एजेंडा है जिसे भारत की मोदी सरकार लागू करने जा रही है।

ये भी पढ़ें- असम से लेकर बंगाल तक में CAB को लेकर हंगामा, स्टूडेंट यूनियनों ने बुलाया 12 घंटे का बंद

बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जो नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा से पास करवाया है उसके तहत पड़ोसी देश अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हुए हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। इन हिंदू शरणार्थियों में हिंदू, जैन, बौद्ध, पारसी, सिख, ईसाई धर्म के लोग शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here