UP: NPR के नए कॉलम के साथ जनगणना को मिली हरी झंडी, 16 मई से होगी शुरू

0
1431

लखनऊ: जहां पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के नए कॉलम के साथ जनगणना 16 मई से शुरू होने जा रही है। ये जनगणना 30 जून तक की जाएगी।

बता दें कि इस बार जनगणना मैनुअल और डिजिटल दोनों तरह से की जाएगी। डिजिटल जनगणना के लिए एक डिजिटल ऐप होगा, इस ऐप के जरिए किसी भी परिवार की जरूरी जानकारी लोगों के बीच बैठकर भरी जाएगी। वहीं, अगर कोई जनगणना में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ जनगणना एक्ट की धारा 11 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 3 महीने की जेल और एक हजार रुपये का जुर्माने हो सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के डिविजनल कमिश्नर ने अपने कमिश्नरी के सभी 6 जिलों में NPR के साथ जनगणना के लिए मंजूरी दे दी है। जनगणना करने वाले कर्मचारियों को 15 मार्च से प्रशिक्षित किया जाएगा। लखनऊ कमिश्नरी में करीब 10,000 लोग जनगणना करेंगे। वहीं, डिजिटल जनगणना करने वालों को अलग से ट्रेनिंग दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here