CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, 30 लाख छात्र होंगे शामिल

0
945

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा शनिवार से शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा में 10वीं के 18 लाख और 12वीं के 12 लाख छात्र परीक्षा देंगे। कक्षा 10 की परीक्षा 20 मार्च को और 12वीं की 30 मार्च चक चलेगी।

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा 5376 केंद्रों तो वहीं 12वीं की परीक्षा 1883 केंद्रों पर आयोजित की गई है। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, बिना प्रवेश पत्र के उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

इन निर्देशों को करना होगा फॉलो
बता दें कि परीक्षा केंद्र पर 9.45 पर पहुंचकर परीक्षा हॉल में 10 बजे से पहले बैठ जाना होगा। 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

परीक्षा में स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल के आईडी कार्ड और प्रवेश पत्र के साथ ही जाना होगा।

मोबाइल फोन, पर्स या कोई पुराना पेपर एग्जाम में ले जाना सख्त मना है। पेंसिल, पेन आदि एक पारदर्शी किट में ही ले जा सकते हैं।

छात्रों को परीक्षा हॉल में दिए निर्देशों का पालन करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here