अयोध्या मामला: बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने SC से मांगे मस्जिद के अवशेष…

अयोध्या मामला वैसे तो खत्म हो गया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन खारिज हो चुकीं हैं। लेकिन अब बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है।

0
1099
UGC guidelines
यूजीसी गाइडलाइंस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, राज्यों को दी ये सलाह

अयोध्या मामला वैसे तो खत्म हो गया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन खारिज हो चुकीं हैं। लेकिन अब बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की है।

बता दें कि बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मस्जिद के अवशेष समिति को सौपने की मांग की है। मिली खबर के अनुसार, बाबरी मस्जिद का हिस्सा अभी भी वहां मौजूद है। कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि जब भी अवशेष हटाया जाए तो उन्हें सौंप दिया जाए।

जानकारी के अनुसार, अयोध्या राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई के दौरान कभी इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि आखिर मस्जिद के अवशेष का क्या होगा। लिहाजा जब अवशेष को हटाया जाए तो उन्हें अवशेष सौंप दिया जाए। खबर है कि बाबरी एक्शन कमेटी अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में क्यूरेटिव याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने जा रही है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन को राम मंदिर के पक्ष दिया था। साथ ही मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का सरकार को आदेश दिया था। अयोध्या राम जन्मभूमि मामले के इस फैसले के खिलाफ 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार एम सिद्दीकी ने 217 पन्नों की पहली पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। सिद्दीकी की ओर से मांग की गई थी कि संविधान पीठ के आदेश पर रोक लगाई जाए ।

मालूम हो कि सिद्दीकी समेत इस फैसले पर कुल 18 याचिकाएं दाखिल की गई थी। हालांकि, 12 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने अयोध्या मामले में दाखिल सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया था। पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने 18 अर्जियों पर सुनवाई की और सभी याचिकाएं खारिज कर दी गईं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here