गृह मंत्री से मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल- शाहीन बाग मुद्दे पर नहीं हुई कोई बात

0
905
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एक अच्छी बैठक थी, जो सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हुई।

उन्होंने आगे कहा कि ‘हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। हम सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को एक साथ काम करने की आवश्यकता है। हम साथ मिलकर काम करेंगे।’

केजरीवाल ने ये प्रेस कॉन्फ्रेस गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकत करने के बाद की। वहीं, एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि शाहीन बाग पर हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। आज दिल्ली सरकार के मंत्री, हेड ऑफ डिपार्टमेंट और सेक्रेट्री के साथ मीटिंग हुई जिसमें गारंटी कार्ड को किस तरह से लागू किया जा सकता है, उस पर विस्तार से चर्चा हुई।

आपको बता दें कि इसी महीने संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। दिल्ली में जीतने के बाद अरविंद केजरीवाल के तेवर बदले हुए दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here