साल 2020 का पहला सुपरमून आज, चांद सामान्य से 14 फीसदी तक दिखेगा बड़ा

0
1585

नई दिल्ली: साल 2020 में 9 फरवरी को दिन बेहद खास है। दरअसल, साल का पहला सुपरमून दिखाई देगा, इसे ‘स्नो मून’ का नाम दिया गया है। सुपरमून के वक्त चांद अमूमन से ज्यादा बड़ा और ज्यादा चमकदार दिखाई देगा।

रिपोर्ट के मुताबिक सुपरमून रविवार और सोमवार की दरम्यिानी रात को 1 बजकर 03 मिनट पर होना है। हालांकि, भारत में ये शाम के समय नजर आ सकता है।

बता दें कि जब पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी सबसे कम होती है, ऐसी स्थिति में सुपरमून नजर आता है। सामान्यता चंद्रमा पृथ्वी से 4,06,692 किमी की दूरी पर होता है। इसे अपोजी कहते हैं।

सुपरमून की बात करें तो इस स्थिति में चांद अपने आकार से ज्यादा बड़ा और चमकदार नजर आता है। सुपरमून के वक्त चांद अपने आकार से 14 फीसदी तक बड़ा नजर आता है। वहीं, चमक 30 फीसदी तक ज्यादा होती है।

नासा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुपरमून पहली बार 1979 में हुआ था, इसे ‘पेरीजीन फुल मून’ का नाम दिया गया था। अब 9 फरवरी के बाद मार्च, अप्रैल और मई के महीने में भी सुपरमून होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here