दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में मिला कोरोना संदिग्ध, अस्पताल में भर्ती

0
1308
Corona Virus Update
File Picture

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से देशभर में पिछले 2 महीनों से लॉकडाउन जारी है। अब लॉकडाउन के 2 महीनों से ज्यादा गुजर जाने के बाद विमान सेवा शुरू कर दी गई है, लेकिन इसके साथ कई कोरोना के नए मामले बढ़ने की खबर भी सामने आ रही है। गुरुवार को भी दिल्ली से कोलकाता पहुंची एयर एशिया की एक फ्लाइट में कोरोना संदिग्ध पाया गया।

कोलकाता में व्यक्ति की स्क्रीनिंग के बाद उसे राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंप दिया गया। एयर एशिया का ये विमान आज सुबह 7 बजे ही कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा था। विमान के लैंड करते ही स्क्रीनिंग के बाद संदिग्ध को अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

ये भी पढ़ें- देश के कई राज्यों में टिड्डी दल का आतंक, भगाने के लिए ढोल-डीजे बजा रहे किसान

बता दें कि देश में 25 मई से घरेलू विमान सेवा को चालू करने की अनुमति दे दी गई थी, लेकिन उसके बाद से विमान में कई यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं विमान के क्रू के मेंबर की भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है, ऐसे में सुरक्षा पर सवाल भी खड़े हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here