Diamonds Seized In Delhi: दिल्ली कस्टम्स ने ₹1.56 करोड़ के अघोषित हीरे किये जब्त, जांच जारी

दिल्ली कस्टम्स ने ₹1.56 करोड़ के अघोषित हीरे किये जब्त, जांच जारी

0
340
Delhi Diamond Siezed news
दिल्ली कस्टम्स ने ₹1.56 करोड़ के हीरे किये जब्त

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

Diamonds Siezed In Delhi: दिल्ली कस्टम (Delhi Customs) ने गुरुवार को भारत से बाहर भेजे जा रहे हीरों (Diamonds Seized) की एक खेप जब्त की है जिसका वजन 1082 कैरेट था। प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) की जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयर कार्गो एक्सपोर्ट कमिश्नरेट (Delhi Air Cargo Export) के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर जांच की, जिसमें उन्होंने प्लास्टिक कार्गो के छिपा के ले जाए जा रहे हीरों की जानकारी मिली।

बता दें इस पैकेट का डिटेक्शन न होने के लिए और बचने के लिए हीरों के पैकेट पर काफी अच्छे से छिपाया गया था। हीरों की ये खेप हांगकांग भेजी जा रही थी। और हीरों की कीमत 1.56 करोड़ रुपए है। एयर कार्गो के जरिए पार्सल में छिपाकर हीरों को देश से बाहर भेजने का यह अनोखा मामला सामने आया है।

यह हाल के दिनों में एयर कार्गो एक्सपोर्ट, दिल्ली में पॉलिश किए गए हीरे की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। वहीँ इस मामले की जाँच शुरू की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here