विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में BJP-RSS की अहम बैठक

BJPऔर RSS के बीच बैठक होने वाली है। जिसमें नीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय मंत्रियों समेत कई दिग्गज शामिल होंगे

0
374
BJP-RSS Meeting
BJPऔर RSS के बीच बैठक होने वाली है। जिसमें नीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी। केंद्रीय मंत्रियों समेत कई दिग्गज शामिल होंगे

बीजेपी और RSS के बीच दिल्ली में बैठक (BJP-RSS Meeting) होने वाली है। जिसमें नीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में महासचिव बीएल संतोष के अलावा पदाधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते है। साथ ही शिक्षा, संस्कृति और अर्थव्यवस्था जैसे श्रेत्रों से जुड़े लोग बैठक में शिरकत करेंगे।

5 राज्यों के चुनाव होने से पहले BJP और RSS की बैठक

आपको बता दें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव (Vidhansabah News) होने है। इससे पहले RSS और BJP के बीच ये बैठक (BJP-RSS Meeting) बेहद अहम मानी जा रही है। पिछले साल होने वाले चुनावों पर चर्चा के लिए पिछले महीने चार दिवसीय सत्र आयोजित किया था।

दरअसल, एक तरफ किसान आंदोलन (Kisan Andolan) जारी है। तो वहीं दूसरी तरफ बैठकों का दौर चल रहा है। किसान कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे हैं। वो चाहते है कि काला कानून वापिस ले जाए। इस बीच मेघालय के राज्यपाल मलिक ने कहा कि अगर केंद्र कानून के जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता है तो किसानों के आंदोलन को हल कर सकते हैं। आंदोलनकारी किसान MSP गारंटी कानून से समझौता नहीं करेगा।

वैसे तो इस बैठक में कई चुनाव से लेकर आम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। लेकिन सवाल ये उठता है कि किसानों को लेकर बातचीत होगी, क्या अब इस मुद्दे को लेकर कोई समाधान निकाला जाएगा या किसान हमेशा की तरह आंदोलन जारी रखेंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here