पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को हुआ कोरोना, दिल्ली के आर्मी अस्पताल में करवाए गए भर्ती

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

0
1485
Pranab Mukherjee Health
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत बिगड़ी, फेफड़ों में हुआ संक्रमण

New Delhi: आम आदमी से लेकर वीआईपी तक सभी लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव (Pranab Mukherjee Corona Positive) पाए गए हैं। उन्हें दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूर्व राष्ट्रपति ने खुद सोशल मीडिया में ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव (Pranab Mukherjee Corona Positive) होने की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ”मैं किसी और जांच के लिए अस्पताल आया था, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (Pranab Mukherjee Corona Positive) आया है। मैं निवेदन करता हूं कि पिछले एक हफ्ते में मेरे संपर्क में जो भी व्यक्ति आए हैं वो खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं.”

बता दें कि इससे पहले इस महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के अलावा तीन और केंद्रीय मंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary)और संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) की शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनसे पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके थे। और अभी फिलहाल इनका इलाज चल रहा है।

देश में कोरोना केस 22 लाख के पार, हर दिन आ रहे 60 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है। वही देश के कई राज्यों में इस समय विभिन्न प्रकार के लॉकडाउन (Lockdown) लगाए गए है। पिछले कुछ दिनों में राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार पूर्ण, या सप्ताहांत लॉकडाउन लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here