देश में 60,975 नए कोरोना केस दर्ज, कुल 7,04,348 एक्टिव केस…

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 24 अगस्त 2020 तक 3,68,27,520 टेस्ट किए गए है।

0
975
Corona Virus Update
कोरोना से मिली बड़ी राहत, 5 महीने में आए सबसे कम केस

New Delhi: कोरोना वायरस (Corona Virus) दुनियाभर में एक (Covid19 case) खतरनाक महामारी का रूप ले चुका है। देश में लगातार हर दिन केस बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा 60 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में अब कुल संक्रमितों (Covid19 case) की संख्या बढ़कर 31 लाख 67 हजार 324 हो गई है।

इस दौरान पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या (Covid19 case) बढ़कर 58 हजार 390 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 24 अगस्त 2020 तक 3 करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 टेस्ट किए गए।

इन टेस्ट में से 9 लाख 25 हजार 383 टेस्ट सोमवार को हुए है। यह अब तक एक दिन में जांच किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है। देश में 07 लाख 04 हजार 348 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 75.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर बरस रहा है। यहां कोरोना संकट बेकाबू होता जा रहा है और मरीजों की मौत की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने करोना वायरस के लिए प्लाज्मा से इलाजा की दी मंजूरी

महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा 6 लाख 93 हजार 398 पहुंच गया है वहीं 22, हजार 465 मरीजों की मौत हो गई है। इधर राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस वायरस से अब तक 1 लाक 62 हजार 527 लोग संक्रमित हो चुके है। कुल 4 हजार 313 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अभी तक इस महामारी से 1 लाख 46 हजार 588 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here