देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 69,652 केस, टूटे सारे रिकॉर्ड

देश में लगातार हर दिन केस बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा 69 हजार 652 नए मामले सामने आए हैं।

0
1017
Coronavirus news Update
देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 69,652 केस, टूटे सारे रिकॉर्ड

New Delhi: कोरोना वायरस दुनियाभर में एक (Coronavirus news Update) खतरनाक महामारी का रूप ले चुका है। देश में लगातार हर दिन केस बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटे में देश में सबसे ज्यादा 69 हजार 652 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में अब कुल संक्रमितों (Coronavirus news Update) की संख्या बढ़कर 28 लाख 36 हजार 926 हो गई है।

इस दौरान पिछले 24 घंटे में 977 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मरने वालों की संख्या(Coronavirus news Update) बढ़कर 53 हजार 866 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 19 अगस्त 2020 तक 3 करोड़ 26 लाख 61 हजार 252 टेस्ट किए गए।

इन टेस्ट में से 9 लाख 18 हजार 470 टेस्ट बुधवार को हुए है। यह अब तक एक दिन में जांच किए गए नमूनों की सर्वाधिक संख्या है। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 28 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। इस संख्या तक पहुंचने में देश को 203 दिन का समय लगा है। पहले एक लाख होने में हमें 110 दिनों का समय लगा लेकिन इसके बाद पिछले 93 दिनों में 27 दिनों का समय लगा है।

कोरोना महामारी के चलते इस तरह चल रही है गणेश चतुर्थी की तैयारी

कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पह बरस रहा है। यहां कोरोना संकट बेकाबू होता जा रहा है और मरीजों की मौत की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 हजार 165 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोविड-19 महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6 लाख 28 हजार 642 हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here