देश में कोरोना का आंकड़ा 32 लाख के पार, 59,449 लोगों की मौत

0
792
Corona Virus Latest News
यूपी में कोरोना के 4,519 नए मामले, देश में कुल आंकड़ा 59 लाख के पार

New Delhi: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों (Coronacases India) में तेजी लगातार जारी है। बुधवार को फिर एक दिन में कोरोना मरीजों के 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। आज 67 हजार 151 नए मामले (Coronacases India) सामने आए। वहीं 1,059 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों  का आंकड़ा 32 लाख 34 हजार 475 हो चुका हैं।

खुशखबर ये है कि कोरोना से ठीक (Covid19 Cases India) होने वालों की संख्या 24 लाख 67 हजार 759 के पार चली गई है। कुल मौतों का आंकड़ा 59,449 पहुंच गया है। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 76.29 फीसदी हो गया है। देश में कोरोना के कुल मामलों में से 7 लाख 07 हजार 267 एक्टिव केस हैं।

इस हफ्ते जारी होंगी Unlock 4.0 Guidelines, जानें क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 25 अगस्त 2020 तक 3 करोड़ 76 लाख 51 हजार 512 टेस्ट किए गए। इनमें से 8 लाख 23 हजार 993 टेस्ट मंगलवार को हुए है। बता दें कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 32 लाख पहुंचने में 209 दिनों का वक्त लगा है, जबकि पहले एक लाख होने में 110 दिनों का समय लगा था।

इधर दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने आज अहम बैठक बुलाई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई थी। मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 2 लाख के करिब पहुंच गया है। जिसमें 11 हजार 998 एक्टिव केस है, वहीं अब तक यहां 1 लाख 47 हजार 743 मरीज इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here