देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75,809 नए मामले, 1,133 की मौत

देश में अब तक 42,80,423 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 75,809 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1,133 लोगों की मौत हो गई है।

0
767
Corona Virus Infected
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75,809 नए मामले, 1,133 की मौत

New Delhi: देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों (Covid-19) का आंकड़ा 42 लाख के पार हो चुका है। अब तक 42 लाख 80 हजार 423 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 75 हजार 809 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1 हजार 133 लोगों की इस वायरस (Corona Virus Infected)  के कारण मौत हो गई है। जिसके बाद देश में कुल मौतों का आकड़ा बढ़कर 72 हजार 775 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना (Corona Virus Infected) के 8 लाख 83 हजार 697 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 33 लाख 23 हजार 851 लोग ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबीक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 32.5 लाख से ज्यादा हो गई है। रिकवरी रेट 77% के पार पहुंच गया है।

LAC पर चली गोली, फिर भिड़े भारत और चीन के सैनिक

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 7 सितंबर 2020 तक 5 करोड़ 06 लाख 50 हजार 128 टेस्ट किए गए। इनमें से 10 लाख 98 हजार 621 टेस्ट सोमवार को हुए है। राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 हजार 429 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामले 9 लाख 23 हजार 641 हो गए। राज्य में कुल एक्टिव केस 2 लाख 36 हजार 934 पहुंच गए है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हजार 077 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.93 लाख के ऊपर पहुंच गई। दिल्ली सरकार के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 32 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हजार 599 पर पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here