देश में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में 83,883 नए मामले

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 83,883 नए मामले देखने को मिले हैं। वहीं 1,043 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है।

0
1405
Coronavirus Update
24 घंटे में रिकॉर्ड 2.17 लाख नए मरीज आए सामने, जानिए आज का कोरोना अपडेट

New Delhi: कोरोना (Corona Virus) का कहर बेकाबू होता नजर आ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड (Corona Record Cases) 83 हजार 883 नए मामले देखने को मिले हैं। देशभर में एक दिन में कोरोना वायरस के इतने मामले कभी भी नहीं आए थे। इसी के साथ देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा (Corona Record Cases) बढ़कर 38 लाख 53 हजार 406 हो गया है।

इस दौरान, 1 हजार 043 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है। वहीं, देश में कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 67 हजार 376 पर पहुंच गया है। वहीं देश में रिकवरी रेट 77.08 प्रतिशत पर पहुंच गया है। हालांकि वायरस से कुछ राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस 68 हजार 584 लोग ठीक हुए हैं। देशभर में अबतक 29 लाख 70 हजार 492 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

पीएम मोदी के पर्सनल वेबसाइट का अकाउंट हैक, जांच में जुटी ट्विटर की टीम 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 2 सितंबर 2020 तक 4 करोड़ 55 लाख 09 हजार 380 टेस्ट किए गए। इनमें से 11 लाख 72 हजार 179 टेस्ट बुधवार को हुए है। दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना से अब तक 2.59 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से 8.61 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

हालांकि पूरी दुनिया में 1.84 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 62.90 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.89 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here