देश में कोरोना के केस 31 लाख के पार, 57 हजार से ज्यादा मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 61,408 नए मामले सामने आए, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 31,06,349 हो गई है।

0
916
Corona Daily Update
देश में कोरोना के केस 31 लाख के पार, 57 हजार से ज्यादा मौत

New Delhi: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अगस्त महीने में करीब 12 लाख से अधिक कोरोना केस दर्ज किए हैं, जो पिछले किसी भी महीने से अधिक है। इतना ही नहीं, दुनियाभर में भी यह आंकड़ा सबसे अधिक है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के (Corona Daily Update) 61 हजार 408 नए मामले सामने आए, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Daily Update) की संख्या 31 लाख 06 हजार 349 हो गई है।

कुल अब तक देश में 57 हजार 542 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में कोरोना से 836 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, राहत की बात ये है कि 57 हजार 468 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। देश में एक्टिव केस का आंकड़ा 7 लाख के पार जा चुका है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 75.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

WHO ने कहा इतने समय में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस का प्रकोप

23 अगस्त को 6 लाख 09 हजार 917 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अभी तक कुल 3 करोड़ 59 लाख 02 हजार 137 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1 हजार 450 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गई।

कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर, इतने दिनों में आएगी वैक्सीन

दुनियाभर की बात करे तो कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 2.33 करोड़ के पार हो गई है। वहीं इससे होने वाली मौतों संख्या बढ़कर 8 लाख 07 हजार से अधिक हो गई हैं। सोमवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 33 लाख 48 हजार 081 थी और इससे होने वाली मौतें बढ़कर 8 लाख 07 हजार 383 हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here