अब आपका Voter Card भी होगा डिजिटल, ऐसे करें डाउनलोड

अब आपको अपने विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र जाकर वोट डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

0
912
Voter ID Card Download
अब आपका Voter Card भी होगा डिजिटल, ऐसे करें डाउनलोड

New Delhi: अब आपको अपने विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र जाकर वोट डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब आपका वोटर आईडी कार्ड भी डिजिटल होने जा रहा है और देश में जल्द ही आप अपना वोट कहीं से भी डाल (Voter ID Card Download) सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने अब इस दिशा में तैयारी शुरु कर दी है। नेशनल वोटर्स डे (National Voters Day) की पूर्व संध्या पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस बारे में जानकारी दी।

लखनऊ के साथ नोएडा में भी यूपी दिवस, CM Yogi करेंगे शिरकत

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग भविष्य की इलेक्टोल प्रोसेस के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम पहले ही आईआईटी मद्रास व अन्य संस्थानों के साथ मिलकर रिमोट वोटिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसमें मॉर्डन तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।

वोटर आईडी कार्ड का इलेक्ट्रोनिक वर्जन होगा लॉन्च

केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद सोमवार को वोटर आईडी कार्ड का इलेक्ट्रोनिक वर्जन लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसे मोबाइल फोन या किसी पर्सनल कम्प्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। ये इ-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र नॉन-एडिबल वर्जन में उपलब्ध होगा यानी इसे आप एडिट नहीं कर सकेंगे। अब आप इसे डिजिटल लॉकर जैसी जगहों पर रख सकेंगे। आप इसका पीडीएफ भी निकाल सकते हैं।

किसानों ने तय किए नए नियम, दिल्ली पुलिस ने दी रैली की इजाजत

ऐसे डाउनलोड करें अपना ई वोटर कार्ड

सबसे पहले आप चुनाव आयोग या राज्य निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर (Voter ID Card Download) जाएं। यहां आपको राज्य निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर एप्लाई ऑनलाइन का हाईपर लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद वोटर्स पोर्टल खुल जाएगा। आपको यहां https://voterportal.eci.gov.in/ जाकर पना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए आप आपना नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज कर आईडी बनाए। इसके बाद आपके मोबाइल या ईमेल पर वेरिफिकेशन लिंक आएगा। उससे आप लॉगइन कर सकते हैं। इसके बाद आपको डाउनलोड ई-एपिक का लिंक मिलेगा, उससे आप ई-वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here