नई दिल्ली: देश कि राजधानी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके से एक मामला सामने आया है जहा एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर (live in partner) की हत्या कर दी और हत्या के बाद खुद थाने जाकर सरेंडर करने पहुंच गया था पुलिस का कहना है कि 18 जून को 38 साल का विजय भलस्वा डेरी थाने पहुंचाकर बताया में ने अपनी लिव इन पार्टनर की गला घोट कर हत्या कर दी है, आप मुझे अरेस्ट कर लो, जिसके बाद पुलिस विजय को लेकर घटना स्थल पर पहुंचा मुकुंदपुर में पहुंचा जहा उसके घर पाया कि उसकी पत्नी संतोषी देवी का शव किसी कपड़े से लपेटा रखा था
जांच में पता चला
जांच करने पर में पता चला कि विजय ने पहले से ही शादी शुदा था जिसके बाद एक और उस महिला से उसके 4 बच्चे हैं इसके बाद आरोपी एक अस्पताल में काम करने के दौरान मृतक से संतोषी के संपर्क में आ गया संतोषी के भी 4 बच्चे हैं, जिनमें 14,13 और 12 साल की लड़कियां और 8 साल का लड़का है. संतोषी के साथ संपर्क में आने के बाद और विजय लिव इन में साथ रहने लगे. और पहली पत्नी ने उसे छोड़ दिया इसके बाद विजय से संतोषी को एक बेटा हुआ, जिसकी उम्र 2 साल है।
17 जून को जब संतोषी काम पर से घर लौटी
17 जून को जब संतोषी काम पर से घर लौटी तो उसका विजय से झगड़ा हो गया। और घर में उस वक्त सभी बच्चे सो रहे थे, तभी छत पर विजय ने संतोषी का गला घोंट दिया और उसके शव को कपड़े से लपेट दिया, बाद वो शव को ठिकाने नहीं लगा पाया और थाने जाकर खुद को सरेंडर कर दिया, पुलिस का कहना है कि विजय के मकान का एक साल का किराया फिलहाल उनकी तरफ से दिया जा रहा है, जिससे बच्चे बेघर न हों, विजय पेशे से मजदूर है