New Delhi: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Case) की मौत के मामले में मुंबई और बिहार पुलिस के बीच खींचतान लगातार चल रही है। अब यह मामला महाराष्ट्र की राजनीति का अहम मुद्दा बन गया है। इस मामले को लेकर अब शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut on Sushant Singh) ने कई सवाल उठाए हैं और गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा कि (Sanjay Raut on Sushant Singh) बिहार पुलिस और केंद्र सरकार महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचने की कोशिश कर रहे हैं।
The kind of politics being done in Bihar & Delhi over #SushantSinghRajput‘s death, I believe a conspiracy is being hatched against Maharashtra Government. Mumbai Police is a capable force and is trying its best to bring out the truth: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/x2HTZqtjTG
— ANI (@ANI) August 9, 2020
इतना ही नहीं संजय राउत ने आरोप लगाया कि (Sanjay Raut on Sushant Singh) सुशांत के उनके पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। पिता ने दूसरी शादी कर ली थी जिसे सुशांत ने स्वीकार नहीं किया था। साथ ही उन्होंने लिखा है कि सुशांत के जीवन में अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती ये दो अभिनेत्रियां थीं। इनमें से अंकिता ने सुशांत को छोड़ दिया था और रिया उसके साथ थी। लेकिन अंकिता और सुशांत अलग क्यों हुए इस पर प्रकाश डालने के लिए कोई तैयार नहीं है, जो कि जांच का एक हिस्सा होना चाहिए.’
सुशांत राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के बाद भाई से ईडी की पूछताछ
संजय राउत ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के बारे में लिखा है कि, ‘ये भाजपा के समर्थक हैं। इन पर 2009 में कई आरोप लग चुके हैं। राउत ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस और केंद्र सरकार मिलकर महाराष्ट्र सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं’। जिसके बाद बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें भले ही गाली दी जाए, लेकिन वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।
जीवन भर निष्पक्ष रहकर निष्ठा पूर्वक आम जनता की सेवा की है.मुझ पर बहुत तथ्यहीन अनर्गल आरोप लगाए जा रहे ,जिसका जवाब देना उचित नहीं.
हिफ़ाज़त हर किसी की मालिक बहुत खूबी से करता है !
हवा भी चलती रहती है,दीया भी जलता रहता है!!
मुझे जितनी भी गाली दो लेकिन सुशांत को न्याय चाहिए!— IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 9, 2020
राउत के इस बयान के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने बिना किसा का नाम लिए अपने पिता केके सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे पिता हमारी ताकत और हमारा गौरव हैं।
Our Dad… the person from whom we have learnt, how to be a fighter!! How to be eternally positive against all odds. He is our strength, our pride!! #OurDadIsTheBest #Warriors4SSR #JusticeForSushant #JusticeForSushantSinghRajput #Godiswithus pic.twitter.com/dXAjDEzULP
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 9, 2020
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे पिताजी वो शख्स जिनसे हमने सीखा कि योद्धा कैसे बनते हैं। सभी बाधाओं के खिलाफ अनंत काल तक सकारात्मक कैसे रहें। वह हमारी ताकत, हमारा गौरव हैं।’