
New Delhi: एक तरफ पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) बना रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली के 3 बॉर्डर में आज 12 बजे से ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। बॉर्डरों पर बैरिकेड के पास हजारों किसान मौजूद हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के मंच से किसानों से लगातार अपील की जा रही है कि बैरिकेड से पीछे रहें और फिलहाल ट्रैक्टर (Tractor Rally) बंद रखें।
जापान के पूर्व पीएम शिंजो समेत 7 को पद्म विभूषण, पढ़े पूरी खबर
गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की परेड सुबह 8 बजे शुरू होगी। पहले परेड 8.2 किमी लंबी होती थी। विजय चौक से लालकिले तक जाती थी। इस बार 3.3 किमी लंबी होगी और विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी। इसके खत्म होने के बाद ही किसानों को ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) निकालने की इजाजत दी गई है।
सिंघु बॉर्डर-
लगातार सिंहु बॉर्डर पर किसान टैक्टर लेकर पहुंच रहे थे। 25 से 30 किमी लंबी ट्रैक्टरों की कतार लगी हुई है। जानकारी के अनुसार, रैली में शामिल होने के लिए 25 से 30 हजार ट्रैक्टर आ सकते हैं।
चीनी सेना के साथ फिर हुई झड़प, चीन के इतने सैनिक हुए घायल…
टीकरी बॉर्डर-
टीकरी बॉर्डर पर 60 हजार ट्रैक्टर पहुंचने का दावा किया जा रहा है। ट्रैक्टर के अलावा यहां किसान बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन लेकर भी पहुंचे हैं। दुपहिया वाहनों को परेड में जाने दिया जाएगा या नहीं, इस बात की जानकारी नहीं हैं। परेड में किसानों को फूड पैकेट तैयार कर बांटे गए हैं।
गाजीपुर-
गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है।गाजीपुर सीमा से आने वाले ज्यादातर ट्रैक्टर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए हैं। इस जगह पर 15000 ट्रैक्टर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.