फ्रांस से तीन राफेल भारत पहुंचे, भारतीय वायुसेना की बढ़ेगी ताकत

भारतीय वायुसेना की ताकत में हुआ चार गुना इजाफा। फ्रांस से 3 राफेल सीधा पहुंचे भारत

0
694
Rafales Fighter jet
फ्रांस से 3 राफेल सीधा पहुंचे भारत। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के पास राफेल विमानों की संख्या 14 हो गई है।

New Delhi: भारत सरकार चीन जैसे पड़ोसी देशों के साथ जारी तनाव के बीच देश की सेनाओं को ताकतवर बनाने में जुटी हैं। जी हां भारतीय वायुसेना की ताकत में अब और भी ज्यादा बढोतरी हो गई हैं। बता दें कि राफेल लड़ाकू विमानो (Rafales Fighter jet) की चौथी खेप के तहत तीन राफेल विमान बुधवार को फ्रांस से भारत के अंबाला एयरबेस पर पहुंचे गए हैं। 

Aadhaar से PAN लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाई, जानिए डेट

भारतीय वायुसेना ने राफेल (Rafales Fighter jet) की लैंडिंग की वीडियो जारी करते हुए कहा कि यूएई वायु सेना के टैंकरों द्वारा राफेल विमानों में रास्ते में इन-फ्लाइट ईंधन भरवाया गया। ये दो वायु सेनाओं के बीच मजबूत संबंधों में एक और मील का पत्थर साबित हुआ है।

कोरोना ने पकड़ी तेज रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस

इन तीनों राफेल जेट के शामिल होने के बाद भारतीय वायुसेना के पास राफेल विमानों (Rafales Fighter jet) की संख्या 14 हो गई है। इसी के साथ ही नौ राफेल फाइटर जेट्स का अगला बैच अप्रैल में आने है। इसके बाद राफेल लड़ाकू विमानों की संख्या 21 के आसपास पहुंच जाएगी। साथ ही अभी 11 लड़ाकू विमाना अंबाला की 17वीं स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here