रेलवे में दिखा किसान आंदोलन का असर, रद्द की ये ट्रेनें

Punjab Train Cancel किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन (Kisan Andolan) का असर रेलवे पर देखने को मिल रहा है, उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

0
1159
Indian Railways
UP-Bihar के लोगों के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरी डिटेल

New Delhi: नए कृषि कानूनों के खिलाफ (Agriculture Law 2020) पिछले 6 दिनों से पंजाब-हरियाणा से आए किसानों का दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन (Kisan Andolan) का असर रेलवे पर देखने को मिल रहा है, जिसके कारण उत्तर रेलवे (Punjab Train Cancel) ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है, साथ ही कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट और कुछ को डायवर्ट किया गया है।

नोएडा-दिल्ली जाने वाले ध्यान दें, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

किन-किन ट्रेनों को किया गया है रद्द

आपको बता दें, दो दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी नम्बर (09613) अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। साथ ही 3 दिसंबर को गाड़ी नम्बर (09612) अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी। वहीं इसी दिन शुरू होने वाली (05211) डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन भी रद्द रहेगी। इसी तरह, (05212) अमृतसर- डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेगी।

कौन सी ट्रेन हुइ शॉर्ट टर्मिनेटेड

इसके अलावा भटिंडा-वाराणसी-भटिंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (04998/04997) अगले आदेश आने तक रद्द (Punjab Train Cancel) रहेगी। दो दिसंबर को नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन (02715) को नई दिल्ली में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। गाड़ी नम्बर (02925) आज खुलने वाली बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन चंडीगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

कोरोना की लहर गांव तक पहुंची, शहरों को मिली राहत

ये ट्रेनें होंगी डायवर्ट

दो दिसंबर यानी आज खुलने वाली 04650/74 अमृतसर-जयनगर एक्स्प्रेस को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा जिससे रेलवे को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस श्कोर (08215)लुधियाना जलंधर कैंट-पठानकोट छावनी के रास्ते चलाया जाएगा। वहीं, 4 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस (08216 ) को पठानकोट कैंट-जालंधर कैंट-लुधियाना के रास्ते डायवर्ट करके चलाया जाएगे।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here