पीएम मोदी ने यूपी समेत 6 राज्यों को LHP की दी सौगात

नए साल पर वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने (PM Modi Live) एलएचपी के तहत 1040 शहरी गरीबों को फ्लैट दिए।

0
763
Chauri Chaura Mahotsav
पीएम करेंगे चौरी चौरा शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन, जानिए क्या कुछ होगा खास?

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल पर ‘एलएचपी’ (Light House Project) का शिलान्यास किया। वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए पीएम  ने (PM Modi Live) एलएचपी के तहत 1040 शहरी गरीबों को फ्लैट दिए। ये सौगात यूपी समेत 6 राज्यों को दी जा रही है जिनमें एमपी, त्रिपूरा, रांची, तमीलनांडु, गुजरात शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हर नागरिक को पक्का मकान मुहैया कराना का एजेंडा रखा है। फ्लैट्स के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 128 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत 16 टावर बनाए जाएंगे।

PM Modi ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट को दी सौगात, जानें क्या है LHP

फैल्ट की खासियत

सबके लिए घर-घर अभियान,,, 415 वर्ग फीट में होगें फैल्ट।
भूकंप विरोधी बनेंगे फ्लैट।
फ्लैट की कीमत 12 लाख 59 हजार होगी।
लखनऊ में मिलेंगे 4 लाख 75 हजार फ्लैट
हर नागरीक को पक्के घर देने का लक्ष्य रखा गया।
जपान की तकनीकि से बनेंगे फ्लैट।
पूरा प्रोजक्ट एक साल में होगा पूरा।

पीएम मोदी की बड़ी बातें

  1. पहले आवास योजनाओं को प्राथमिकता नहीं मिली- पीएम मोदी
  2. बीते वर्षों में अपने घर को लेकर लोगों का भरोसा टूटता जा रहा था, लेकिन अब उनका सपना पूरा होगा।
  3. तेज गती से आगे बढ़ने का वक्त आ गया है, हर लोकेशन में 12 महीने में 1 हजार घर बनाएं।
  4. गरीबों को टिकाउ घर मिलने का पूरा हक, देश का फोकस है गरीबों और मध्यम वर्ग की जरूरत पूरी करना।
  5. पीएम ने कहा कि आज उन्हें संतोष है की बीते 6 वर्षों में देश में जो कदम उठाएं गए है, उसके तहत सामान्य मानवी का भरोसा लौट आया है।
  6. पीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में बहुत ही कम समय में लाखों घर बनाकर दिए जा चुके।

नए साल में दिल्ली में छाया घना कोहरा, मौसम का सबसे ठंडा दिन आज

बता दें कि जापान की जो तकनीकि अपनाई जा रही है उसके तहत मकान लाइट वेट होंगे और भूकंप को आसानी से सहन कर जाते हैं। मालूम हो कि जापान में अक्सर भूंकप के झटके आते रहते हैं, इसलिए वहां के लोगों ने ये तकनीक इजाद की है।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here