पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर ट्वीट कर बधाई दी। मोदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे जी को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।
Congratulations to Uddhav Thackeray Ji on taking oath as the CM of Maharashtra. I am confident he will work diligently for the bright future of Maharashtra. @OfficeofUT
— Narendra Modi (@narendramodi) November 28, 2019
वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर के ज़रिए महाराष्ट्र की नई महाविकास अघाड़ी सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बधाई दी है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की नव निर्वाचित सरकार एवं नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी को हार्दिक बधाई व शुभेच्छा! ‘सेक्युलरिज़्म’ और ‘सोशलिज़्म’ का ये नया महाराष्ट्रीय गठजोड़, आनेवाले नये राष्ट्रीय राजनीतिक युग की दस्तक है। भाजपा के (अच्छे) दिन पूरे हुए”।
महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की नव निर्वाचित सरकार एवं नव निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे जी को हार्दिक बधाई व शुभेच्छा!
‘सेक्युलरिज़्म’ और ‘सोशलिज़्म’ का ये नया महाराष्ट्रीय गठजोड़, आनेवाले नये राष्ट्रीय राजनीतिक युग की दस्तक है.
भाजपा के (अच्छे) दिन पूरे हुए.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 28, 2019
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महीने भर की सियासी उठापटक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वह महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री बने हैं। दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ है जब ठाकरे परिवार से कोई सीएम बना।
बता दें कि उद्धव ठाकरे के अलावा कांग्रेस से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत, एनसीपी से जयंत पाटिल, छगन भुजबल , शिवसेना से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में उद्धव के भाई राज ठाकरे भी पहुंचे।
मालूम हो कि शपथ ग्रहण से पहले आज यानी कि गुरूवार को ‘महाविकास अघाड़ी’ का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया गया। इस कार्यक्रम में सेकुलर शब्द पर जोर दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद रात 8 बजे सहयाद्रि गेस्ट हाउस में पहली कैबिनेट बैठक हुई।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के कई बड़े नेता शामिल हुए। इसके अलावा कई राज्यों के सीएम भी पहुंचे। शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में शपथ ली, उद्धव के बाद कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई।