किसानों के खाते में 10वीं किस्त कब आएगी ? करवा लें e-KYC…अपना नाम कैसे करें चेक ?

0
460
PM Kisan Samman Nidhi Scheme
PM Kisan Samman Nidhi Scheme | 1 जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त किसानों के खाते में आने वाली हैं।

पीएम का करोड़ों किसानों को न्यू ईयर का तोफहा मिलने वाला हैं। 1 जनवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 10वीं किस्त किसानों के खाते में आने वाली हैं। लेकिन किसानों की इस किस्त में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाया हैं। यानी किसानों का e-KYC करवाना अनिवार्य कर दिया गया हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानकारी जरूरी है कि क्या इसके बिना 2000 रुपये की किस्त 1 जनवरी को खाते में आएगी?

कैसे होगी ई-केवाईसी ?

  • सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा
  • Right Side में कई तरह के टैब्स देखने को मिलेंगे, सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके खुलने के डिटेल भर दें, ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

सरकार ने किसानों को मैसेज के जरिए दी सूचना

लाभार्थी किसानों को मैसेज के जरिए जानकारी दी गई हैं। मैसेज के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 1 जनवरी 2022 के दिन दोपहर 12 बजे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किस्त जारी करने वाले है। इस दिन प्रधानमंत्री किसान उत्पादक संगठनो को इक्विटी भी जारी करेंगे। 

किसानों को दसवीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों को दसवीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। इस स्कीम में सरकार अब तक 9 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है। अब तक 11.37 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। सरकार ने 1.58 लाख करोड़ रुपये इस स्कीम के तहत ट्रांसफर कर दिए है।

मोदी सरकार इस स्कीम से किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। इस पैसे को सरकार तीन किस्तों में किसानों के खाते में डालती है। यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है। ये पैसा केंद्र सरकार की तरफ से सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। 

किन किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये ?

दरअसल, जिन किसानों को पिछली किस्त यानी 9वीं किस्त नहीं मिली, उनको 4,000 रुपये दिए जाएंगे, लेकिन ये सुविधा उन किसानों को मिलेगी जिन्होंगे 30 सितंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराया होगा।

लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ?

  • पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा
  • Farmers Corner में Beneficiaries List पर क्लिक करें
  • इसके बाद राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव का ऑप्शन चुन लें
  • Get Report का बटन दबाएं, इसके बाद पूरी लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आपका नाम दिखेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here