Omicron Live Update: देश में कुल 598 ओमीक्रोन के मामले दर्ज, महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिल्ली टॉप पर

0
332
Omicron In India
Omicron Live Update: देश में कुल 598 ओमीक्रोन के मामले दर्ज, महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिल्ली टॉप पर

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

Coronavirus Update: कोरोना वायरस (Corona Virus) के दूसरे वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) तेजी से फ़ैल रहा है। बता दें की देश में 358 ओमिक्रोन के मामले सामने आये थे और अब 598 की संख्या में पहुंच गए है।

इन राज्यों में जानिए आज के आंकड़े

दिल्ली (Delhi) में अब सबसे अधिक 142 मामले हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र 141 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। इसके अलावा गुजरात(49), तेलंगाना(44), केरल (57), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(38),राजस्थान(43), हरियाणा(10), मध्यप्रदेश(9),ओडिशा(8), आंध्र प्रदेश(6), प. बंगाल(6), जम्मू-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(3), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1), हिमाचल(1) में भी ओमिक्रॉन के केस हैं।

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 6,531 मामले

बता दें की भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6531 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 7,141 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि देश में कुल सक्रिय मामले 75,841 बच गए हैं।

भारत में पहले थे 6,650 मामले दर्ज

सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि भारत में 6,650 नए कोरोनावायरस संक्रमण दर्ज किए गए. इसके मामलों की संख्या 3,47,72,626 हो गई जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 77,516 हो गई। बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 4,79,133 हो गई है, जिसमें 374 दैनिक मौतें दर्ज की गई हैं।

उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में नाईट कर्फ्यू का ऐलान

कोरोना वायरस (Corona Virus) के दूसरा वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार का नया फैसला सामने आया था। कल से पूरे उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन्स भी जारी कर दी थी और सभी से सरकार ने सख्ती से पालन करने के आदेश दिए थे। यह नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।

बता दें की मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया है। साथ ही विवाह समारोहों में भी अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति ही होगी। साथ ही उत्तराखंड और नई दिल्ली में भी नाईट कर्फ्यू की योजना बनाई जा रही है और ऐलान कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here