National Girl Child Day 2022 Wishes: देश की बेटियों को जागरूक करने के लिए इस खास अंदाज में दें नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं

0
536
National Girl Child Day
National Girl Child Day 2022 Wishes: देश की बेटियों को जागरूक करने के लिए इस खास अंदाज में दें नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

National Girl Child Day 2022 Wishes, Messages, Greetings, Quotes, Whatsapp and Facebook Status: भारत में 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल भारत में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस माने जाता है। यह दिन बालिकाओं के नाम होता है। इस दिन तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

इस दिन की शुरुवात 2008 में की गयी थी साथ ही भारत सरकार और महिला एवं गर्ल चाइल्ड ने इसकी शुरुवात की थी। इस दिन सेव द गर्ल चाइल्ड, चाइल्ड सेक्स रेशियो और बालिकाओ के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए के लिए इस दिन को मनाया जाट अहइ और इसके प्रति जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस को मनाने के लिए 24 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन साल 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाए जाने का उद्देश्य समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. साथ ही उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति भी लोगों को जागरूक करना है. भारत में लड़कियों की साक्षरता दर, उनके साथ भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या एक बड़ा मसला है.

बालिका दिवस की जागरूकता बढ़ाने के लिए आप इन संदेशों के जरिए अपनों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई दे सकते हैं.

बेटे अक्सर चले जाते हैं मां-बाप का दिल तोड़कर
बेटियां तो गुज़ारा कर लेती हैं टूटी पायल जोड़कर
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं….

दुश्मनों का मुकाबला डट के कर सकती है ‘बेटी’
मत बांधों बेड़ियों में ऊंची उड़ान भर सकती है ‘बेटी’
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं…

बेटी बचाओ और जीवन सजाओ
बेटी पढ़ाओ और खुशहाली बढ़ाओ
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं…

बेटियां सब के मुकद्दर में कहां होती हैं
घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं….

तकलीफ कितनी भी हो उफ नहीं कहतीं
ऐसा दर्द तो केवल बेटी ही है सहती
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं…

बेटी बोझ नहीं सम्मान है
बेटी गीता और कुरान है
घर की प्यारी सी मुस्कान है
बेटी मां-बाप की जान है
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं…

जिस घर में होता
बेटी का सम्मान
वह घर होता स्वर्ग समान
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं…

बेटी है कुदरत का उपहार
जीने का इसको दो अधिकार
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं…

ऐसा कोई काम नहीं, जो बेटियां न कर पाई है
बेटियां तो आसमान से, तारे तोड़ कर लाई है
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here