किसको मिलेगी LPG Subsidy ? उपभोक्ता ने किया सवाल…क्या है सरकार का जवाब

रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को लेकर आम उपभोक्ताओं का सवाल पूछना लाजमी है। जनता की शिकायत सरकार से है।

0
607
LPG Subsidy Cylinder
रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को लेकर आम उपभोक्ताओं का सवाल पूछना लाजमी है। जनता की शिकायत सरकार से है।

LPG के दाम कभी कम होते है तो कभी ज्यादा, ऐसे में रसोई गैस सिलेंडर (LPG Subsidy Cylinder) पर सब्सिडी को लेकर आम उपभोक्ताओं का सवाल पूछना लाजमी है। जनता की शिकायत सरकार से है कि गैस वितरण एजेंसी सब्सिडी और गैर-सब्सिडी की श्रेणी में सिलेंडरों को रखते हैं। लेकिन सब्सिडी लेने की बात आती है तो उनके खाते में पैसे नहीं आते। सोशल मीडिया पर कई ग्राहकों ने इस तरह के सवाल किए है।

उपभोक्ता ने किया ट्वीट

दिल्ली के एक उपभोक्ता ने Tweet कर पूछा कि ‘हम एकबार फिर जानना चाहेंगे कि क्या मोदी सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी (LPG Subsidy Cylinder) खत्म कर दीं है। सीएल शर्मा नाम के इस ग्राहक ने पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस विभाग @MoPNG_Seva को टैग करते हुए ट्वीट के साथ गैस एजेंसी की पर्ची भी अटैच की।

सरकार ने क्या कहा

शिकायतों को लेने और उसको निपटान के लिए @MoPNG_eSeva पर इन शिकायतों का जवाब दिया गया है। सरकार ने कहा कि रेलू एलपीजी गैस पर सब्सिडी प्रचलन में है और यह अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होती है। 2014 के अनुसार, किसी बाजार के लिए सब्सिडी की राशि ‘सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत’ और ‘गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की बाजार द्वारा निर्धारित कीमत’ के बीच के अंतर होता है।

सब्सिडी की जानकारी कैसे लें

  • इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट indianoil.in पर जाएं या https://cx.indianoil.in/ पर क्लिक करें
  • LPG सिलेंडर का एक फोटो दिखेगा जिसपर क्लिक करें
  • बॉक्स में ‘Subsidy Status’ लिखें और Proceed बटन को क्लिक करें
  • ‘Subsidy Related (PAHAL)’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करना है
  • एक नया डायलॉग बॉक्स दिखेगा जिसमें 2 ऑप्शन दिखेंगे, LPG और ID लिखा नजर आएगा
  • LPG गैस कनेक्शन मोबाइल से जुड़ा है तो उसे चुनें, और 17 डिजिट का LPG ID डाल दें
  • LPG ID डालने के बाद वेरिफाई करें और सबमिट का बटन क्लिक करें
  • अब बुकिंग की तारीख समेत जानकारियां भरें
  • इसके बाद आपको सब्सिडी की जानकारी दिखेगी
  • अगर समझ न आए तो कस्टमर केयर नंबर 1800-233-3555 से भी संपर्क कर सकते है 

Also Read: आम आदमी को लगा झटका! आज से LPG सिलेंडर हुआ महंगा…जानें रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here